(MPIN) क्या होता है? - इसके बेहतरीन फायदे क्या है [2020]


यहाँ हम जानेंगे कि mpin क्या होता है और इसका कौन-कौन से फायदे हैं यह क्यों इतना जरूरी है हमारे हर दिन के banking और online के काम में तो चलिए शुरुआत करे.

mpin kya hota hai

mpin क्या होता है? (what is the meaning of mpin)


mpin means की आप mobile banking से परिचित तो होंगे ही mobile banking में आप अक्सर mpin का नाम सुनते होंगे अधिकतर लोगों की तरह आपके मन में भी mpin के बारे में कई सवाल उठते होंगे mpin क्यों जरूरी है इसे कैसे प्राप्त किया जाए या कैसे बदले या हम अपना mpin नया कैसे प्राप्त करें आपसे ऐसे सभी सवालों का जवाब देने का प्रयास करने वाला हु.

mpin एक प्रकार का code है यह एटीएम की ही तरह का 4 अंकों का होता है कुछ बैंकों में 6 अंको का होता है जिस प्रकार atm का इस्तेमाल करते समय आपको हर बार atm pin कोड डालना पड़ता है उसी प्रकार मोबाइल बैंकिंग ussd बैंकिंग code डालना पड़ता है

MPIN का उपयोग कैसे करे?


mpin का उपयोग मोबाइल से लेनदेन करते समय प्रयोग कर सकते हैं यह आपके खाते से mobile banking  पर होने वाले लेनदेन को सुरक्षित बनाता है क्युकी यह जरूरी है बैंक से होने वाले लेनदेन के लिए दो तरह की सुरक्षा होनी जरूरी होती है 

जिस प्रकार आपको atm से लेनदेन करते समय पहले स्थल की सुरक्षा atm और दूसरे स्तर की सुरक्षा का atm pin होता है जब किसी के पास यह दोनों नहीं होंगे तब तक पैसे  हासिल नहीं कर सकते है इन का प्रयोग जैसा कि मैं पहले ही बता चूका हूं कि आपके phone से होने वाले लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण है banking सुविधाओं में इसका इस्तेमाल किया जाता है

mpin पाने के लिए आपको mobile banking के लिए रजिस्टर होना पड़ेगा जब आप mobile banking के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो बैंक आपको user id के साथ आपका mpin देता है आप अपना mpin phone द्वारा भी बना सकते हैं इससे ussd बैंकिंग के जरिये से पाना काफी आसान है तो उम्मीद है आप समझ गए है meaning of mpin के बारे में

mpin कैसे बनाये? (how to get mpin)


दोस्तों mpin की हर जगह आपको इसकी जरूरत पड़ेगी अगर आप अपने phone से कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो चलिए शुरुवात करते हैंसबसे पहले देखिए आपको यहां पर आपको डायल करना है अपने डायलर में  *99# यह आपको उसी number से डायल करना है जो आपके bank account से link है उसके बिना यह नहीं होगा अगर आपका mpin आप forgot करते है तो भी यही तरीका है

  1. open होने के बाद यहां पर लिखा हुआ है type 3 later for bank short name मतलब देखें आपको तीन पहले के अक्षर आपको dial करने हैं यहां पर जैसे आपका sbi freedom, axis, pnb, indian overseas, obc airtel, bank of baroda, canara bank में अगर आपका account है तो आप यहां पर sbi लिख दीजिए अगर आपका pnb है तो आप यहां पर pnb लिख सकते हैं
  2. अब आप यहां पर first 4 latersof bank ifsc code मतलब जो भी आप का ifsc code होता है आप उसके 4 later यहां पर लिख सकते हैं यह ifsc code आपके जो भी check book,passbook है उस पर आपको मिल जाएगा अभी मेरा bank icici बैंक में है तो मैं अभी लिख देता हूं icici लिखने के बाद यहां पर click कर देता हूं
  3. click करने के बाद यहां पर देखे यहाँ पर ओपन हो गया है और यहां पर कुछ option यहां पर आपको display हो रहे हैं जैसे account balance, mini stetment, send money using mmid, send money using ifsc, generate mpin यह संही चीजे है
    आपका जो account balance है वह यहाँ  dial करके देख सकते हैंआपको इसके लिए कोई internet की जरूरत नहीं है ना आपको smartphone की जरूरत है आप simple अपना जो आपका phone है आप उससे भी यह सारी चीजें आप कर सकते हैं बस एक कंडीशन यह है कि आपका जो number है वह आपका रजिस्टर्ड होना चाहिए आपके bank account के साथ.
  4. यहां पर generate mpin पर click करना है यहाँ मैं आपको बता रहा हूं कि हम कैसे generate कर सकते हैं तो मैं यहां पर जो हमारा लास्ट वाला option है मैं उस पर यहां पर इसको लिख देता हूं और यहां पर मैं  send कर देता हूं send करने के बाद यहां पर देखिए मुझसे पूछता है कि जो आप के लास्ट के 6 digit card number के और जो आप की expiry date है वह हमें यहां पर लिखनी है तो मैं यहां पर अपना  card number है  details है वह मैं डाल लेता हूं
  5. जो मेरी details है वह मैंने सब डाल दी है और अब मुझे send पर click करना है लेकिन click करने के बाद यहां पर आपसे अपना mpin generate करने के लिए बोल रहा है मतलब आप यहां पर अपना mpin डाल सकते हैं और यहां पर देखिए आप को दो बार आपको यहां पर अपना mpin डालना है और 4 digit का आपको अपना mpin enter करना है
  6. अभी मैं पहले अपने 4 digit यहां पर डाल लेता हूं जो मैं mpin अपना create करना चाहता हूं मैंने एक बार अपना mpin लिख लिया अब फिर से कन्फर्मेशन के लिए मुझे फिर से अपना mpin लिखना है तो मैं यहां पर दो बार अपना mpin लिख चुका हूं यहा पर हमें generate करना है send कर देता हूं
  7. यहां जो मेरा है mpin वह यहाँ से रजिस्टर्ड हो गया है और यहां पर देखिए मुझे ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर भी मुझे यहां पर दिया हुआ है कितना सिंपल है अपने mpin को generate करना है जो code है dial करना है और जैसे मैंने आपको अभी वह आपको फॉलो करना है उम्मीद है आप समझ रहे है how do i find my mpin और इसे अच्छे से समझ गए है



अभी फ़िलहाल मैंने अपने icici bank को यूज करके मैंने अपना mpin generate किया है पर आप किसी भी bank का आप अपना mpin generate कर सकते हैं जैसे जो प्रोसीजर जो मैंने फॉलो किया है वह आप ही यही फॉलो करके आप इसे (change) create या फिर reset कर सकते हैं दोस्तों उम्मीद है आप जान चुके है mpin क्या होता है? यह पोस्ट अछि लगी तो शेयर जरुर करे.

यह भी पढ़े: टीआरपी क्या है?

Post a Comment

0 Comments