(whatsapp broadcast क्या होता है) - broadcast meaning in hindi

whatsapp broadcast क्या होता है आप इससे किन फायदों को उठा सकते हैं और किस तरह इसे इस्तेमाल कर सकते हैं आपको मैं हर जानकारी इस पोस्ट में देने वाला हूं

whatsapp broadcast kya hota hai


दोस्तों आज के समय में समय निकालना बहुत ही कठिन काम हो गया है आज हम इतने इतने व्यस्त हो गए कि हम हमेशा कोई ना कोई शॉर्टकट ढूंढते रहते हैं और कम समय में किस तरह ज्यादा लोगो से कनेक्ट हो सके इसका रास्ता ढूंढते रहते हैं ताकि हम अपने लिए कुछ और भी समय निकाल सके ठीक इसी तरह whatsapp broadcast भी यह काम करने में आपकी मदत करता है

whatsapp group या किसी भी group के बारे में आपने हमेशा यही देखा होगा इन group में होता कुछ ऐसा है कि एक ही group में आपको बहुत सारे लोग शामिल किए जा सकते हैं और आप जब भी कुछ उस group में डालते हैं तो यह एक ही साथ सभी लोगों को दिखता है लेकिन जो active है उन्हें तुरंत ही यह दिखता है जो active नहीं है वह जब तक उस group में active नहीं होता तब तक उन्हें नहीं दिखता है

लेकिन अगर हम बात करे whatsapp broadcast की तो यह काफी अलग तरीका है और इसके काम करने का तरीका भी बहुत ही अलग है अगर आप इसे समझ जाते हैं तो किसी भी व्यक्ति को आपका message पहुंचाने के लिए और उस मैसेज को आकर्षित करने के लिए whatsapp broadcast काफी अच्छा माध्यम है आप इसके माध्यम से बहुत ही जल्द उस व्यक्ति को message भेज सकते

whatsapp broadcast क्या होता है (what is whatsapp broadcast)

whatsapp broadcast whatsapp में दिए हुए बहुत सारे फीचर्स में से एक फीचर है जिसका काम यही होता है कि आपके भेजे हुए message को private तरीके से उस व्यक्ति तक पहुंचाने का काम होता है लेकिन आप में से बहुत कम ही लोगों ने इसका उपयोग किया होगा या फिर आप इस बारे में नहीं जानते होंगे जिससे कि दोस्तों एक group होता है और उसमें आप बहुत सारे लोगों को शामिल करते हैं तो इसमें भी वैसा ही है लेकिन सामने वाले व्यक्ति को यह पता नहीं होता कि आपने उसे किसी group में शामिल किया हुआ है

इसे आप एक ही समय में बहुत सारे लोगों को message भेज सकते हैं और यह message उनके सीधे whatsapp पर पहोचता है किसी group में नहीं ऐसे में वह व्यक्ति उस message को और ज्यादा महत्व देने लगता है और अगर जब वह व्यक्ति कोई reply देने की कोशिश करता है तो वह भी सिर्फ आप तक ही होता है यह किसी और तक नहीं पहुंचता है लेकिन group में ऐसा नहीं होता है अगर कोई भी कुछ message पूछता है तो वह पूरे group में शामिल हुए लोगों को तक पहुंचता है

आपको whatsapp broadcast बनाने के लिए broadcast के option पर जाकर उसे चालू करना है और आपके लिस्ट में आप जिन जिन लोगों को शामिल करना चाहते हैं बस उस पर शामिल कर दें इसके बाद आप उस पर काम करना यानी message करना चाहते हैं बस एक click से ही बहुत सारे लोगों तक आप अपने message को पहुंचा सकते हैं यह सभी चीजें office के लोगों के लिए काफी अच्छी होती है और वह सारे लोग इस इस्तेमाल भी करते हैं

whatsapp broadcast vs group

दोस्तों broadcast एक ऐसा platform होता है जिसमें आप एक ही समय में बहुत सारे लोगों तक अपनी पहुंच बना सकते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि आप वह message सभी को भेज रहे हैं जैसे कि एक group होता है कि आप उसमें एक message भेजते है तो वह सभी तक पहुंचता है लेकिन वह message private नहीं होता है ऐसे में broadcast का सहारा आप ले सकते हैं इसमें आपको सिर्फ सभी लोगों को एक ही समय में सभी को अलग-अलग message भेज सकते हैं यह मैसेज उन के private whatsapp पर आएगा किसी group में नहीं जाता है तो इससे आपको फायदा होता है दोस्तों जो लोग business करते हैं उनके लिए whatsapp broadcast काफी बेहतर option साबित हो सकता है अगर वह इसे अच्छे से इस्तेमाल करते हैं

whatsapp broadcast कैसे काम करता है (how to use whatsapp broadcast)

दोस्तों whatsapp broadcast group को बनाना काफी आसान है यह आपके smartphone के whatsapp से ही बनाया जा सकता है आपको कोई दूसरे application की जरूरत नहीं पड़ती है whatsapp में बहुत सारे फीचर्स दे रखे हैं लेकिन इसके बारे में पता नहीं होता है तो चलिए हम जानते हैं broadcast कैसे बनाते हैं

how to search broadcast list in whatsapp

  1. आपको सबसे पहले whatsapp को चालू करना है इसके बाद आपको दिख रहे ऊपर 3 dot पर click करना है
  2. इसके बाद आपको दुसरे नंबर पर दिख रहे ऑप्शन न्यू broadcast को click करना है इसे click करते ही आपका next option आ जाएगा
  3. अब दोस्तों आपको यहां से सभी लोगों की broadcast contact list दिख रही होगी अब आप इसमें जिन भी लोगों को शामिल करना चाहते हैं बस उन पर click करना है और इसके बाद ok पर click कर देना है
  4. ऐसे करते ही अब आपका broadcast message बन चुका है अब किसी भी लोगों को आप message कर सकते हैं आसानी से और काफी कम समय के साथ

broadcast message कैसे भेजे (how to send broadcast message)

अगर आपने ऊपर दिए तरीके से whatsapp group बना लिया है तो अब आपको सिर्फ उस group में जाकर जो भी आप सभी लोगों तक message पहुंचाना चाहते हैं उसे आप लिख दे और send कर दे अब यह उन सभी लोगों को message चला जाएगा यानी आप जिस तरह से एक message को किसी व्यक्ति से शेयर करते हैं ठीक उसी तरह यह message आएगा और आप किसी भी व्यक्ति से इस तरह से बात कर सकेंगे

whatsapp broadcast के फायदे क्या होता है

दोस्तों broadcast में होने वाली आप सभी के बातें सिर्फ दो ही व्यक्ति तक होती ही एक जो उसे send कर रहा होता है और दूसरा जो उसे पढ़ रहा होता है और जब वह reply करता है तो वह भी सिर्फ आप ही दोनों के बीच में message रहता है कोई तीसरा व्यक्ति group की तरह आता है

दोस्तों broadcast group में आप जिन भी लोगों को शामिल कर रहे होते उन्हें यह नहीं पता है कि आप ने उन्हें किसी group में शामिल किया हुआ है ऐसे में सामने वाले व्यक्ति को जब message भेजते हैं तो उस भेजे हुए message का महत्व उसे समझ आता है और वह थोड़ा सीरियस होकर उस पर काम करता है

अभी तक whatsapp broadcast limit में सिर्फ 256 लोगों को ही जोड़ सकते हैं अगर आप इनसे और ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहते तो आप इसमें एक group और बना सकते हैं ऐसे करके आप जितने भी लोगों को शामिल करना चाहते हैं उन सभी लोगों के लिए group बना सकते हैं और इस तरह से सभी तक अपनी बात को बहुत कम समय में पहुंचा सकते हैं

whatsapp broadcast के नुक्सान कोंसे है (whatsapp broadcast problem)

अभी हमने whatsapp broadcast फायदे के बारे में सुना लेकिन अब हम इसके तो कुछ नुकसान के बारे में भी सुन लेते है दोस्तों हमेशा यही होता है कि आप सिर्फ अगर अपनी बात को ही सबके सामने रखना चाहते हैं तो ऐसे में आप whatsapp broadcast का सहारा ले सकते हैं लेकिन इसमें अगर किसी के कुछ अलग अलग राय है तो इसे शेयर नहीं कर सकता अगर करना चाहे तो वह इसमें अगर 10 लोग हैं तो आपको message करेंगे तो आप को बहुत सारे message एक साथ आने लगेंगे

ठीक इसी तरह अगर आप किसी group में हो तो यह सिर्फ एक ही group में 10 लोग मिलकर बात करेंगे और जो भी उनकी राय किसी बात को लेकर है तो वहीं पर ही ठीक हो जाती है यानी अगर आपने broadcast में कोई आधी अधूरी बात करके छोड़ दी है और उसमें 200 लोग शामिल है तो इसके बाद अगर उन्हें कोई सवाल का जवाब चाहिए तो उसमें से 50 लोग भी आपको message करते हैं

तो आपके whatsapp पर बहुत सारे मैसेजेस आने लगेंगे यह group में होता तो आप एक ही बार में सभी को message भेज सकते हैं लेकिन broadcast में आपको आप एक ही बार में मैसेज तो भेज सकते हैं लेकिन जब उनका reply आएगा तो सबका अलग-अलग आएगा और इस notification से आप थोड़े से परेशान भी हो सकते हैं


conclusion

whatsapp broadcast इस्तेमाल करने के लिए सबसे बेहतर business वालों के लिए है या किसी product को sell करने के लिए भी होता है whatsapp broadcast की लिमिट आप तो 256 से ज्यादा लोगों को एक ही बार में message भेज सकते हैं यह business promotion के लिए काफी फायदेमंद होता है जैसे कि अगर market में कोई नया product आता है तो आप अपने customer लोगों तक सीधे बात करके उसकी जानकारी दे सकते है और यह उन्हें नहीं पता कि आप एक ही message को सभी लोगों तक पहुंचा रहे होते हैं

ज्यादातर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो अपनी company के boss है या वह अपने कर्मचारियों तक किसी बात को पहुंचाना चाहते हैं तो वह इस तरीके से काफी आसानी से अपनी पहुंच बना सकते है और ऐसे में उन्हें यह भी लगता है कि हमारे boss ने हमें खुद से message किया है तो उस message का महत्व अधिक हो जाता है

दोस्तों उम्मीद है आप अच्छी तरीके से जान चुके हैं कि whatsapp broadcast क्या होता है और अब आप इन सभी के फायदे जान चुके हैं और आप आने वाले समय में इसके बहुत अच्छे फायदे उठा सकते हैं अगर आपको दोस्तों यह पोस्ट मेरी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी share जरूर करें या फिर अपने office में भी इसके बारे में बता सकते हैं यह किस तरह कैसे काम करता है और एक ही समय में आप जिस तरह इसका इस्तेमाल करके अपने बहुत सारे समय को बचा सकते हैं धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments