CSC क्या है? (csc full form) [2020] की पूरी जानकारी हिन्दी मे

दोस्तों यहाँ हम जाने वाले हैं csc क्या होता है और इसके कौन से बेहतरीन फायदे हैं आप हमारे साथ जुड़े रहे और सीएससी के फायदे के बारे में पूरी जानकारी लें

csc kya hai

csc क्या है? (what is csc in hindi)


दोस्तों भारत सरकार के द्वारा भारत निर्माण के तहत भारतीय नागरिकों के दरवाजे तक अपनी डिजिटल सेवा सर्विस को पहुंचाने के लिए सर्विस सेंटर को शुरू किया गया है इस योजना के तहत भारतीय नागरिक को कृषि स्वास्थ्य मनोरंजन शिक्षा और वित्तीय सेवाओं उपयोगिता भुगतान तथा अन्य सेवाओं को प्रदान किया जाता है जिससे कि इंडिया के जो लोग हैं उनको बहुत आसानी से यह सारे csc benefits services जो है मिल जाते हैं

Csc full form (csc full form in hindi)


दोस्तों csc meaning यानी फुल फॉर्म होता है common service center यह government के द्वारा बनाया हुआ एक ऐसा platform है जो आम नागरिकों को उनके कामकाज को पूरा करने का मौका देता है बिना किसी सरकार के पास जाए या बड़ी बड़ी लंबी लाइन लगाए तो चलिए हम इस बारे में और अधिक जानते हैं


csc में क्या क्या काम होता है


सबसे पहले मैं आपको बताऊंगा इसका कार्य क्या होता है क्या-क्या काम इसमें होता है सबसे पहला काम होता है passport बनाने का उसके बाद होता है pan card बनाने का aadhar से जुड़े काम होते है इसमें bill और payment का काम होता है होता है किसी भी प्रकार का रिचार्ज का काम होता है बीमा से जुड़े काम होते है जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में भी जो है यहां पे काम होता है इसके अलावा और भी बहोत से काम किये जाते है गवर्नमेंट के काम बताए हैं इसके अलावा भी बहुत अलग काम इसपर कर सकते हैं.


vle क्या होता है


कॉमन सर्विस सेंटर को चलने के लिए हर सेंटर पर vle होता है जी इसे चलाता है इसका full form होता है village level enterpreneur कहा जाता है लोगों का सवाल आता है कि csc जो है कैसे काम करता है तो कॉमन सर्विस सेंटर को चलने के लिए हर सेंटर पर एक vle का चयन किया जाता है जो कॉमन सर्विस सेंटर को संचालित करता है और भारत के हर नागरिक सेवाओं को पहुंचाता है

आपके मन में सवाल आया होगा की vle हम कैसे बन सकते हैं तो csc खोलना या फिर भी vle होने के लिए कुछ न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करना पड़ता है जिससे आप भी बन सकते हैं अगर आपको vle बनना है तो कुछ जरुरी चीजे जिनको आप को समझना होगा पहला है कि आपका जो उम्र है 18 साल से ज्यादा होना चाहिए आपके पास aadhar card होना चाहिए आपके पास bank account होना चाहिए आपके पास pan card vle बनने के लिए आपके पास होना जरूरी होता है


csc में vle कैसे बने (how to open csc center)


दोस्तों vle बनने के लिए आपका जो एजुकेशन है किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 पास होना चाहिए मतलब कि आपको मैट्रिक कम से कम होना चाहिए इसमें computer की बेसिक जनरल नॉलेज आपको होनी चाहिए आपके सेंटर का अंदर का और बाहर का फोटो आपके पास होना चाहिए जो भी आप सेंटर चला रहे हो उसका दो फोटो ऐसे ही अंदर का फोटो भी एक बाहर का फोटो आपके पास होना चाहिए

और आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा सर्विस सेंटर खोलने के लिए फीस कितना लगता है तो मैं आपको बता दूं कि अगर आपको सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं तो यह बिल्कुल फ्री में मिलता है इसके लिए आपको एक भी रुपया भरने की कोई भी जरूरत नहीं होता है यह सेवा फ्री होता है इसके बाद दोस्तों सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास कुछ जरूरी उपकरण चाहिए



  1. कम से कम दो कंप्यूटर जिसमें 500GB हार्ड डिस्क तथा 1GB रैम होना चाहिए
  2. दूसरा के बाद सीडी डीवीडी का ड्राइवर होना चाहिए
  3. लाइसेंस windows xp ऑपरेटिंग सिस्टम आपके कंप्यूटर में होना चाहिए
  4. इसके अलावा तथा आपके पास pan drive होना चाहिए
  5. इसके बाद आपके पास होना चाहिए इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपके पास जो है 128kbps का इंटरनेट स्पीड होना बहुत जरूरी होता है
  6. printer होना आपके पास जरुरी है और साथ ही स्कैनर और कैमरा का भी होना जरुरी है यह आपके पास है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं


csc new registration कैसे करे (how to get csc center)


csc के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके csc portal जो है www.csc.gov.in पर आपको जाना होगा जहां पर आपको एक फॉर्म भरने को मिलता है


  • सबसे पहले आपको new registration पर click करके phone number और सामने दिख रहे code को box में लिख submit करना है
  • यहाँ आपके phone पर otp दिखाई देगा इसे डालते ही अब email डाले इसके बाद आपको email में फिर एक otp प्राप्त होगा sebmit पर click करदे.
  • यहाँ आपके सामने csc form खुल जायेगा यहाँ आपको aadhar, pan और सभी जानकारी को upload करना है vid आपको डालना होगा यह आपको ईमेल में मिल जायेगा इसके साथ ही आपको अपने shop की photos को upload करना होगा.


csc id कितने दिन में मिलती है


इसको पूरा करने के बाद सबमिट करना होता है csc registration status process पूरा होते ही 1 सप्ताह के अंदर आपको csc के लिए आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर email आईडी प्राप्त हो जाता है दोस्तों इस तरह से जुड़ने के बाद इस तरह से जुड़े आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा उम्मीद है अब आप जान गए है csc कैसे ले और apply करे और csc id कैसे बनाये याद रहे यह हमेशा बदलता रहता है इसका ध्यान रखे.


csc wallet (meaning) किसै कहते है


दोस्तों csc wallet means यह आपके bank account और csc के साथ जुड़ा हुआ खाता होता है इसके ही मदत से आप csc में होने वाले सभी पेमेंट के काम को पूरा कर सकते है इसी में आपकी राशि आती है और यही से आपकी राशि जाती है इसके अलावा अगर सरकार आपके लिए कोई योजना बनती है तो इसके लिए आपको पैसे भी इसी account में देती है


csc id कैसे पाए (how to get csc id)


दोस्तों जब अप csc पर account पूरी तरह से बना लेते है तब आपको government की तरफ से csc id दिया जाता है आप इसी csc id के मदत से ही csc center को चला सकते है बिना इसके आप नहीं चला सकते है इसके लिए आपको new account खोलने की जरुरत होती है.

यह भी पढे : zip code क्या होता है


conclusion


दोस्तों अगर आप csc registration process को किसी तरह से पूरा कर लेते है तो आप इस तरह अपने csc shop में बैठकर 30000 रुपये से भी अधिक पैसे आसानी से कमा सकते है लेकिन यह हर किसी को नहीं मिलता है इसके लिए पहले आपको उन्हें दिखाना पड़ता है की आपके पास वह सभी जरुरी चीजे है जिसकी आपको जरुरत है तभी यह आपको मिलता है.

अगर आप csc स्टोर खोल लेते है तो आपको यहाँ सिर्फ csc के काम ही नहीं आप और भी बहोत सारे काम यहाँ से कर सकते है जैसे की आप किसी का फ़ोन भी रिचार्ज कर सकते है या किसी को सिर्फ किसी online आवेदन की जानकारी का प्रोसेस बताने के लिए भी पैसे मिल सकते है.


लेकिन इसमें आप csc हर कही भी नहीं खोल सकते है अगर आपके यहाँ पहले से ही csc है तो आप उसके पास दूसरा csc नहीं खोल सकते है अगर ऐसा होता है तो government आपको इस बारे में पहले ही सूचित कर देता है.


तो दोस्तो उम्मीद है अब आप जान चुके है csc क्या है और इसके कोन कोनसे बेहतरीन फायदे है आप किस तरह से एक जगह बैठकर बहोत सारे पैसे आसनी से कमा सकते है अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप पहले किसी नजदीकी स्टोर में कुछ दिन काम करे और अपने काम को अच्छे तरीके से सीखे और फिर खुद शुरुवात करे.

Post a Comment

0 Comments