hybrid sim slot और dedicated sim slot क्या होता है यह बहुत से लोगों को पता नहीं होता इसलिए हम यहाँ पूरी जानकारी इस पोस्ट में एक एक करके जान्ने वाले है
दोस्तों आजकल smartphone में इतने सारे फंक्शन आ गई है कि जिसका हम इस्तेमाल नहीं करते वह भी हमें दे दिया जाता है और हम उसे सोचते हैं कि यह फंक्शन क्या है और यह कैसे काम करता है आजकल दोस्तों हर महीने कोई न कोई नया smartphone मार्केट में आ रहा है और इंडिया में smartphone बहुत ही ज्यादा बिकता है
smartphone इतने सस्ते हो चुके हैं कि लोग हमेशा इसे बदलते रहते हैं और उस में आने वाले नए फंक्शन को इस्तेमाल करते रहते हैं ठीक इसी तरह आप अगर कोई smartphone online या offline तरीके से खरीदते हैं तो उसमें आपको यह भी देखने को मिलता है कि वह smartphone में sim card hybrid और dedicated लिखा हुआ आता है ऐसे में हम समझ नहीं पाते कि इसका मतलब क्या होता है और हम उस smartphone को लेकर भी फंस सकते हैं
आज के समय में smartphone काफी तेजी से बन रहे हैं और इस कंपटीशन में हर कंपनी यही चाहती है कि मेरा phone हमेशा टॉप मार्केट में आए और इसलिए हर कंपनियां अपने phone को अलग अलग तरीके से बनाने लगी है जिसका कभी कभी हमें भी नुकसान होने लगता है क्योंकि कुछ ऐसी फंक्शन कंपनी दे देती है जो हमें जरूरत नहीं होती या हमें उसमें नुकसान झेलना पड़ता है तो चलिए हम जानते हैं इसे
hybrid sim slot और dedicated sim slot क्या होता है
दोस्तों हम या जानेंगे कि dedicated sim और hybrid sim slot में आपको दोनों ही phone लेने के क्या फायदे और कौन से नुकसान है तो दोस्तों आजकल जो भी smatphone बन रहे हैं वह काफी slim बनाए जाते हैं और वह phone दिखने में भी काफी अच्छे बनाए जाते हैं इसलिए उन कंपनियों को उस में लगने वाले सभी parts को उस तरीके से ही बनाना पड़ता है कि उस slim से smartphone के अंदर वह सभी चीजें आ जाए इसके लिए कंपनियां हमेशा बहुत से अलग अलग तरीके का इस्तेमाल करती रहती है ठीक इसी तरह से sim card के लिए भी इस्तेमाल करती है
दरअसल दोस्तों होता कुछ यूं है कि जब हम अपने smartphone को लेते हैं तो उसमें कंपनियां smartphone में जगह कम होने की वजह से वह sim card को इस तरीके से बनाती है कि जिसमें सिर्फ दो sim card लग सकता है और memory card इसे dedicated sim कहा जाता है और जिन smartphone में यह दोनों sim और memory card लगाने की जगह नहीं होती है तो उसमें सिर्फ एक sim या एक memory card या फिर 2 sim card लगाया जा सकता है जिसे hybrid sim slot कहां जाता है
यानी जिसमें hybrid sim slot होता है उसमें सिर्फ दो ही slot दिए होते हैं आप एक में sim लगा सकते हैं और दूसरे में या तो एक sim या फिर उसी में एक memory card लगा सकते हैं यानी आपके पास सिर्फ दो ही option होते हैं या तो दो sim लगाये या एक memory और एक sim card ऐसे इस तरीके से आप smartphone में लगा सकते हैं
hybrid sim slot meaning in hindi (what is hybrid sim slot)
दोस्तों hybrid sim slot means इसे smartphone में सिर्फ इसलिए बनाया जा रहा है कि या तो smartphone को अच्छी तरीके से डिजाइन किया जा सके और दूसरा तरीका यह है कि phone storage में ही इतना ज्यादा storage दे दिया जाता है कि अलग से memory card लगाने की जरूरत नहीं होती है तो कंपनियां ऐसे में memory card को हमेशा के लिए हटा देती है लेकिन यह एक option के साथ दिया जाता है जिसे hybrid sim slot कहां जाता है यानी कि आपको इसमें पहले दो sim का option दिया जाएगा और अगर आप memory card इसमें लगाना चाहते हैं तो आपको एक sim card निकाल कर उसमें memory card को लगाने का option भी दिया जाता है और इस तरह से यह काम करता है
लेकिन अगर आप कोई सस्ता smartphone लेते हैं तो ऐसे में उसमें आपको पहले से ही storage कम देखने को मिलता है और इस वजह से hybrid sim slot आपको उसमें एक sim और एक memory card लगाना ही होता है नहीं तो आपका फोन storage काफी ज्यादा हो जाएगा और आपको smartphone चलाने में भी काफी प्रॉब्लम होगी बहुत सारे apps ऐसे होते हैं जो काफी phone में जगह ले लेते हैं ऐसे में आप दूसरे काम करेंगे तो phone ठीक से काम नहीं करेगा
dedicated meaning in hindi (what is dedicated slot)
दोस्तो dedicated sim slot फ़ोन में अब आपको बहुत ही कम देखने को मार्केट में मिलते हैं यानी पहले जो smartphone मिलते थे जिसमें आप आसानी से दो sim card और एक memory card लगा सकते थे उसे ही dedicated sim कहा जाता था यह पहले मार्केट में काफी आसानी से आपको उपलब्ध होते थे लेकिन अभी के समय में यह बहुत ही कम मिल रहे हैं
इसमें आप आसानी से कोई भी दो sim card और memory card को लगा सकते थे लेकिन यह भी आपको पता होना चाहिए कि पहले जो smartphone आते थे उसमें storage काफी कम दिया जाता था या फिर सिर्फ नाम के लिए ही storage दिया जाता था ऐसे मैं आपको memory card लगाने का ही option रह जाता था और पहले के समय में हर कोई memory card के साथ ही रहता था आज यह बहुत कम ही देखने को मिलता है
क्योंकि आज के समय में बहुत सारे smartphone में storage काफी ज्यादा डाल दी गई है यह एक smartphone को अच्छा बनाने के लिए भी किया जाता है और अभी भी बहुत से phone में आपको dedicated sim slot का भी option मिल जाता है ऐसा नहीं है कि अभी पूरी तरह बंद हुआ है
इसमें आपको काफी अच्छा storage भी मिल जाता है और आपको sim card के साथ अगर चाहे तो आपने phone में memory card लगाकर भी इसकी storage को काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं और आजकल के smartphone में 128 जीबी का memory card बढ़ाने का option भी है
hybrid sim slot में dedicated sim slot इस्तेमाल कैसे करें
दोस्तों अगर आप ने hybrid sim slot वाला smartphone ले ही लिया है तो लेकिन आप उसे dedicated sim slot में कन्वर्ट करना चाहते हैं लेकिन आपको यह पता नहीं है कि इसे इस्तेमाल कैसे करें तो चलिए मैं आपको बताने वाला हूं
यहां पर आपको तो smartphone में नहीं दिया गया है लेकिन market में बहुत से ऐसे चीजें बनी हुई है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल करके अपने hybrid phone को dedicated phone में बदल सकते हैं
आपको सिर्फ इसके लिए एक online या offline तरीके से hybrid sim slot extender खरीदना होगा इसके बाद आप किसी भी hybrid phone को dedicated phone बना कर दो sim card और एक memory card के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए मैं आप को कैसे इस्तेमाल किया जाता है यह बताता हूं
hybrid sim slot extender का इस्तेमाल
तो आज के समय में गैजेट हमारी काफी मदद कर रहे हैं अगर आपको कोई भी चीज चाहिए तो आपको आसानी से मार्केट में online या offline तरीके से कोई भी gadget मिल जाती है जो हमारी काफी मदद करते हैं तो उन्हीं में से एक gadget है जो आपको आपके hybrid sim slot को dedicated sim slot में बदल कर रख देगा और आप इसे काम में ला सकेंगे
- दोस्त आपको सबसे पहले sim extender में पहले sim card को लगाना है इसके बाद जिस तरह आपने memory card को लगाते हैं इसे भी लगा
- दे अब आपको से यहाँ extender को memory card पर रखकर इसे अंदर phone में डाल देना है
- slot को पूरी तरह बंद करके आपको extender का दूसरा हिस्सा बाहर आ जाएगा और आपका memory card अंदर चला जाएगा तो दूसरा हिस्सा है उसे आपको बाहर लगाना है अब जो आपके पास बाहरी हिस्सा है उसमें आप एक sim card को डाल सकते हैं
- दोस्तों आपका smartphone पूरी तरह dedicated sim slot में बदल चुका है अब आप आसानी से 2 दो sim card का एक साथ ही इस्तेमाल कर सकेंगे
Conclusion
दोस्तों मैंने ऊपर जो आपको तरीका बताया है कि आप किस तरह से hybrid sim slot को dedicated sim में बदल सकते हैं यह बहुत ही अच्छे तरीके से काम करता है लेकिन आपको सिर्फ उसमें जो आपको sim card बाहर लगाए हुए होते हैं वह आपके फोन के पीछे लगाना पड़ता है ऐसे में आपको उसे अलग से ही संभालना पड़ेगा
या आप चाहे तो उसे cover के अंदर छिपाकर रख सकते हैं यानी आप smartphone के पीछे जो cover लगाया जाता है उसमे लगाकर आसानी से छुपा सकते हैं यह आपको कीसी भी मार्केट में ज्यादा से ज्यादा ₹300 तक मिल जाता है और यह काफी अच्छी चीज है इसे लगाने के बाद फोन थोड़ा सा अलग ही तरीके से दिखने लगता है लेकिन अगर आप cover को लगाते हैं तो इतना ज्यादा पता नहीं चलता है
दोस्तों इसको लगाने का एक फायदा होता है कि कुछ phone का परफॉर्मेंस इतना अच्छा नहीं होता है उसके phone storage के वजह से तो ऐसे में अगर आप इसमें एक memory card का option देकर अपने phone के storage को अगर बढ़ा देते हैं तो आपका phone भी काफी अच्छे से परफॉर्मेंस करने लगेगा और आपको smartphone अच्छे से इस्तेमाल करने में काफी आसानी होगी दोस्तों आपको मेरी यह post hybrid sim slot और dedicated sim slot क्या होता है पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करना धन्यवाद
0 Comments