Refurbished Phone क्या होता है (Refurbished meaning in hindi)

दोस्तों इस आर्टिकल में जानने वाले हैं Refurbished Phone क्या होता है और आप इसे किस तरह से फायदे में ले सकते हैं यह काफी आपको मदद कर कर सकता है.


Refurbished phone kya hota hai


Refurbished Phone क्या होता है?


दोस्तों आपने हमेशा जब भी कोई phone लेते होंगे तो कहीं ना कहीं आपने एक बार Refurbished Phone को भी एक बार जरूर सुना होगा और उसकी कीमत आप जिस phone को ले रहे हैं उससे काफी कम भी देखे होंगे लेकिन आपने उससे पहले यह भी सोचा होगा कि यह phone शायद खराब हो सकता है या वह काफी पुराना भी हो सकता है.

इसलिए आप एक बार उसे लेने से सोचते हैं और शायद उसे बिल्कुल भी नहीं लेते हैं लेकिन मैं आपको इसके कुछ फायदों के बारे में भी बताने वाला हूं जो आपको आने वाले समय में काफी मजेदार लगेंगे तो चलिए जानते हैं.

Refurbished phone meaning in hindi


दोस्तों Refurbished Phone का मतलब यह होता है किसी product को नया बनाकर sell करना जब भी कोई व्यक्ति कभी कोई फोन order करता है लेकिन उसे किसी कारण unboxed phone पसंद नहीं आता या फिर उसमें कोई हल्की सी खरोच होती है.

तो ऐसे में वह order return हो जाता है और यह order company के पास जाने के बाद इस phone को फिर से उस फोन की ब्रांड company तक पहुंचा देती है ऐसे में फिर वह company उसे waranty के तहत बनाकर दे देती है इसके बाद तो कुछ ऐसा है कि जब आप उस mobile को लेते हैं तो वह सिर्फ या तो खुला हुआ होता है जिस कारण किसी customer ने उसे लिया नहीं रहता है या फिर वह किसी छोटे से waranty के तहत उसे नया किया गया होता है.

ऐसा नहीं कि वह पुराना smartphone ही होता है कभी-कभी नहीं इसमें भी कुछ प्रॉब्लम आ जाते हैं इसलिए कोई भी customer उसे return कर देता है और वह company में जाने के बाद फिर से नया बनकर आ जाता है ऐसे में वह व्यक्ति यह सोचता है कि यह फोन नया नहीं है इस वजह से phone बेचने वाले shop या फिर यह e-commerce उसे कम कीमत में बेचने लगते हैं.

तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए आप उस phone को ले ले आपको इससे घाटे का सौदा बिल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि आप जब उस phone को ले रहे होते हैं तो आपको जैसे नए phone मिलते हैं पूरी वैसे ही प्रोसेस के साथ आपको यह भी phone दिया जाता है ऐसा नहीं है कि smartphone इस्तेमाल किया है तो उसकी waranty कम हो जाती है जबकि आप जिस दिन phone लेते हैं उसी दिन से ही waranty शुरू होती है और यह phone आपको काफी कम price में मिल जाता है और अगर आपको भी यह नहीं पसंद आता है आप भी इसे return कर सकते हैं और हर company या e-commerce site या shop कम से कम 8 से 10 दिन का रिटर्न पॉलिसी भी रखता है ऐसे में आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

not Refurbished Phone meaning in hindi


अब दोस्तों अगर कहीं पर Refurbished Phone लिखकर आ रहा है तो ऐसे में वह phone भी आपको लेना ही है ऐसा नहीं है यह फोन को आप एक बार जरूर देखें कि वह कितना पुराना है क्योंकि online site काफी पुराने फोन को भी बेचती है जो काफी पुराना भी होता है जिस तरह olx पर बेचा जाता है क्योंकि company अपने ही platform पर बेचना पसंद करती है इसलिए वह नए phone और Refurbished Phone के साथ पुराने phone भी बेचना पसंद करती है ऐसा नहीं कि वह किसी और को ही दे देते हैं ऐसे में इन्हें सीधे कस्टमर से जुड़ने का भी फायदा मिलता है.

तो अगर अब आप कोई ऐसा फोन ले रहे हैं जिस phone की कीमत दूसरे कीमत या Refurbished Phone से भी कम है तो उसे आपको सोच समझकर ही लेना चाहिए ऐसे में आप कहीं घाटे का सौदा न कर बैठे इसलिए आप या तो Refurbished Phone ही खरीदें या फिर कुछ पैसे डालकर नया phone ही खरीद ले.

mobile certified Refurbished Phone  meaning in hindi


अगर आप सोच रहे हैं कि Refurbished Phone खरीदने के बाद आपको certificate (bill) नहीं मिलता है तो आप गलत है या फिर आपको कोई ऐसा बोल रहा है कि आपको Refurbished Phone लेने के बाद आपको certificate नहीं दिया जाएगा तो आप उस phone को बिल्कुल भी ना खरीदें क्योंकि Refurbished Phone के साथ आपको उस फोन का certificate भी मिलना जरूरी है और यह कोई भी company जरूर देती है.

अगर कोई व्यक्ति या कोई दुकानदार या लोकल स्टोर से आप खरीद रहे हैं तो ऐसे में यह आपको certificate नहीं दे रहे हैं तो उनसे आप request करें या फिर आप उस फोन को बिल्कुल भी ना ले ऐसे में यह भी हो सकता है कि वह फोन कॉपी हो या वह फोन ओरिजिनल ही ना हो या फिर वह दुकानदार काफी पुराना फोन को नया बनाकर Refurbished Phone बोलकर वह बेच रहा है इसलिए certificate के साथी Refurbished Phone खरीदें अन्यथा न खरीदें.

refurbished phones कहा से buy करे


दोस्तों Refurbished Phone दो तरीकों से आसानी से खरीद सकते हैं एक तो आपको यह local store, mall में उपलब्ध हो सकता है या फिर मैं आपको यही कहूंगा कि आप इसे e-commerce site पर जैसे कि amazon, flipcart, snapdeal से ही खरीदें लेकिन जो सबसे ज्यादा भरोसेमंद है वह amazon और flipcart ही है यहां पर आपको हमेशा कोई ना कोई phone उपलब्ध रहता ही है लेकिन यह भी जरूरी नहीं कि वह phone जिसे आप पसंद करते हैं वह ही उपलब्ध हो.

अगर आप e-commerce site से इसे खरीदते हैं तो आपको इस phone को लेने में ज्यादा आसानी होगी अगर फिर भी कोई इस phone में problem होती है तो आप इसे आसानी से return भी कर सकते हैं इसमें आपको बहुत ज्यादा सवाल नहीं पूछा जाता कि आप इसे क्यों buy नहीं रहे हैं बस company के लोग आएंगे और इस phone को ले चले जाएंगे ऐसे में आप अगर आप कोई shop से खरीदते हैं तो ऐसे में आपको यह फोन लेने से भी इंकार कर दे क्योंकि वह नहीं चाहेगा कि जिस phone को उसने बेच दिया है उसे वह फिर से लेकर परेशानी उठाए.

cheap Refurbished Phone


सवाल आता है यह Refurbished Phone आपको कहां से कम कम price मैं खरीदना चाहिए दोस्तों local shop में अगर आप इसे buy करते हैं तो यह phone आपको वहां भी मिल जाएगा और e-commerce पर भी मिल जाएगा लेकिन ज्यादातर आपको cheap price में store पर और malls में ही उपलब्ध मिलता है.

क्योंकि कुछ shops लोगों को phone दिखाने के लिए उसे खोल देते हैं और लोगों को live इस्तेमाल करके दिखाया जाता है ऐसे में आखिरकार उस phone को भी उन्हें sell करना होता है तो वह व्यक्ति भी उसे थोड़ी कम कीमत लगाकर वह phone बेच देता है ऐसे में उनका यह फायदा होता है कि जब कोई भी customer phone को use करके देखता है तो उसको phone लेने के chance काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं इसलिए वह उस phone को open करके रखते हैं ऐसे में या फोन आप ले सकते हैं लेकिन याद रखें कि उस phone की जो नई कीमत है उससे 20/30 % की कीमत कम होनी चाहिए अगर वह इससे ज्यादा है तो इसे खरीद कर कोई फायदा नहीं है.

निष्कर्ष


दोस्तों आखरी में मैं आपको यही कहूंगा कि अगर आप phone लेते हैं तो उसे सिर्फ E-commerce site से ही खरीदें यह काफी फायदेमंद रहेगा और आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ऐसे भी कुछ problems होते हैं जब Refurbished Phone को खरीदने के बाद problems आते ही है क्योंकि कुछ phone सिर्फ ऊपर से ही नहीं अंदर से भी problem देते हैं.



जैसे कि camera या screen में अंदर से problem रहेगी ऐसे में आप उस phone को waranty के तहत ना बनवाएं उसे आप 10 दिन के अंदर ही सब check कर ले और return policy के तहत Refurbished Phone को ही रिटर्न कर दें आप waranty के चक्कर में ना पड़े तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको Refurbished Phone क्या होता है के बारे में काफी अच्छी जानकारी मिल चुकी है और यह आपको अगली बार phone लेने में काफी मददगार साबित होंगी और हमारे इस पोस्ट को अपने दूसरे दोस्तों को भी शेयर करें जिन्हें इसे जरूरत है

Post a Comment

0 Comments