MPL Game क्या है? mpl से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? चलिए जानते है

इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं MPL Game क्या है और इसके कौन-कौन से आपको फायदे होने वाले हैं इससे आपने हमेशा टीवी और मोबाइल विज्ञापन में देखा होगा


mpl game kya hai


MPL Game क्या है? in hindi


दोस्तों mpl एक ऐसी चीज है जो आपको हर रोज कुछ न कुछ पैसे कमाने को दे सकते हैं यह application पूरी तरह पैसों के लिए बनाई गई है जो आप टाइम पास करके बहोत सारे पैसे कमा सकते हो लेकिन बहुत ज्यादा भी नहीं आप हमेशा अपना टाइम पास करने के लिए कभी ना कभी कोई ना कोई game खेलते जरूर है लेकिन यह भी एक ऐसा app है जो आपको सिर्फ game खेल कर ही पैसे कमा कर दे सकता है और हर weekआप कुछ ना कुछ income जनरेट कर सकते हैं अगर आपने पहले dream11 के बारे में सुना होगा तो आप इसे भी बहुत आसानी से समझ जाओगे.

इसमें बिल्कुल ही simple से game दिए होते हैं जैसे cricket,pubg जैसे जो आपको खेलने होते हैं और आपको इसमें कोई पैसा बैंक से भरना भी नहीं होता है तो यह काफी मजेदार है हां लेकिन कुछ ऐसे games के लिए आपको पैसे भरने भी पढ़ सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं कि आपका बैंक अकाउंट ही हो आप wallet का भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं यही बात इसकी बड़ी अच्छी है कि आप किसी भी तरह payment ले सकते हैं या दे सकते हैं


MPL Game app कैसे download करते है


दोस्तों mpl game download करना काफी आसान है जिस तरह आपने अगर पहले किसी भी app को download किया होगा तो आप इसे भी उसी तरह से download कर सकते हैं जैसे कि google play store से आप इसे आसानी से download कर सकते हैं अगर आपको पास play store नहीं है तो आप उस पर अपना gmail डालकर account बना सकते हैं आपको बस इतना ही करना है कि play store पर जाकर mpl लिखकर search कीजिए और वह आपके सामने आ जाएगा इसे phone में लोड कर install कर लेना है

अब मैं आपको दूसरा तरीका बताऊंगा जैसे कि दोस्तों किसी भी application की website भी जरूर होती है तो ठीक ही तरह mpl की भी एक वेबसाइट है जहां से आप बिना play store पर लॉग-इन किए भी app online download कर सकते हैं इसके लिए आपको www.mpl.live पर जाना होगा और वहां पर दिए गए mpl pro को download पर click करना है और अब आपके phone पर यह आसानी से mpl game apk download करना है उम्मीद है आप समझ रहे है MPL Game क्या है?


MPL Game का इस्तमाल कैसे करते है


दोस्त mpl का इस्तेमाल करना काफी आसानी है अगर आपने मेरे बताए हुए पहले जानकारी के अनुसार install कर लिया है तो अब आपको इसे open करना है और इसके बाद आपको अपने number से otp के जरिए login करना है या आप gmail का भी उपयोग कर सकते हैं अब आप इसे खेलने के लिए और इससे पैसे कमाने के लिए तैयार है बस आपको जो भी game इसमें पसंद आता है आप उसे चुन लीजिए mpl आपको पहले से ही इसमें कुछ tokan दिया गया होता है जिसे आप कुछ समय के लिए खेल सकते हैं और उससे पैसे बना सकते हैं

अगर आपको ऐसा लगता है कि यह tokan दिए हुए कम है तो आपको और भी बहुत से अलग-अलग तरीके कोशिश करे इसमें tokan को शामिल कर सकते हैं जैसे कि आप इसे किसी और से refer भी कर सकते हैं और और ज्यादा tokens पा सकते हैं ठीक इसी तरह आपके हर रोज कुछ tokan भी शामिल होते रहते हैं लेकिन अगर आप एक ही दिन में ज्यादा game खेलना चाहते हैं तो आप इसे दूसरों के साथ refer कर करके अपने फैमिली में ही share करके भी जाना tokan ले सकते हैं


mpl से पैसे कैसे कमाते है


दोस्तों mpl का काफी आसान फंडा है इसके लिए आपको अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो बहुत ज्यादा कुछ नहीं करना है अगर आपने mpl मेंबर login कर ही लिया है तो बस आपको हम हर रोज उसे चालू करना है और उस पर दिए गए किसी भी game पर सीधे जाकर खेलना है और यह गेम में आप यकीन कर सकते हैं कि बहुत ही simple होते हैं आपके सामने जो भी all game है उसे आप खेलते हैं और हर रोज सीखते हुए हैं यानी आप प्रदर्शन जितना अच्छा होगा आपके पास पैसे भी उतने ही अच्छे होंगे.

इसमें गेम खेलने के लिए आपके पास दो व्यक्तियों के यानी जैसे कि आप खेल रहे हैं ठीक इसी तरह सामने वाला भी व्यक्ति खेल रहा होता है अगर आप जीते हैं तो वह हारता है और अगर आप हार थे तो वह जीत रहा होता है ठीक इसी तरह आपके पैसे उसकी तरफ जाते हैं और उसके पैसे आपकी तरफ आते हैं और एमपीएल इसमें दिखा रहे सभी advertise की वजह से पैसे कमा रहा होता है जिसका कुछ प्रतिशत आपको भी दे रहा होता है जरूरी नहीं कि दो ही व्यक्ति हो सकती है गेम में जितने ज्यादा player हो उतनी ही ज्यादा उसके उतने ही ज्यादा पैसे भी आ सकते है यानी अगर 5 लोग खेल रहे तो जीतने वाला एक ही होगा और उन सबके पैसे आपको ही मिलेंगे तो आप ऐसे गेम खेलें जो बहुत से लोग एक साथ खेल रहे होते हैं लेकिन हां इसमें token भी शायद थोड़ा ज्यादा लगता है


mpl से पैसे कैसे transfer कैसे करे?


दोस्तों mpl में आप गेम खेल रहे हैं तो आपका जितना भी तय है क्योंकि यह mpl बाकी सभी apps के मुकाबले बहुत ही आसान है आप पहले दिन से ही इस पर game खेल कर पैसे कमा सकते हैं अब बात आती है जीते हुए पैसे को कैसे अपने phone, bank account में transfer कर सकते हैं तो चलिए हम एक-एक करके सभी जानकारी आपको बताते हैं और कौन-कौन से तरीके दिए हैं जिसमें आप transfer कर सकते हैं.

paytm account


दोस्तों इंडिया में paytm बहुत ही आसान wallet बन चुका है app किसी भी ऐप में अगर देखोगे तो उसमें paytm transfer का option दिया ही होता है यह बहुत ही आसान होता है अगर आपके पास paytm account नहीं है तो सिर्फ आप mobile number से account खोल सकते हैं और आपको बस इतना ही करना है जब आप पैसे transfer करते हैं तो आपको paytm account को ही चुनना है और यह सीधे आपके paytm wallet में transfer कर दिया जाएगा जिससे आप बाद में bank transfer या खर्च कर सकते हैं या आप paytm से ही कोई भी product खरीद सकते हैं काफी आसान है इसके साथ ही आप कोई भी bill pay कर सकते हो.


upi


दोस्तों अभी के समय में upi भी काफी चर्चा में है अगर आपके पास upi account है तो आप इसे upi transfer भी आसानी से कर सकते हैं बस आपको अपना upi id डालना होगा और आप बड़े ही आसानी से पैसे को अपने upi आईडी में transfer कर सकते हैं जिसके लिए आप youtube पर दिए videos भी देख सकते हैं


बैंक ट्रांसफर


दोस्तों अब हमेशा से चले आने वाली bank transfer अगर आपका bank account है तो इसे आप काफी आसानी से भी समझ सकते हैं इसमें आपको ज्यादा कुछ करना नहीं होता है अगर आपने एमपीएल से कुछ पैसे जमा किए हैं तो बस आपकोbank transfer का इस्तमाल कर सकते है और इसे करते ही आपको अपना account number, name और ifsc code डालना होगा बस इसके बाद कुछ ही समय में यह पैसे आप के किसी भी account में transfer कर दिए जाएंगे तो है ना यह काफी आसान




दोस्तों उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे MPL Game क्या है और mpl से पैसे कैसे कमाए यह अगर आपने देखा होगा कोई और भी पैसे कमाने वाले apps के बारे में तो यह उनसे काफी बेहतर है इसमें आपको बहुत ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ता है या किसी की इनके जीतने का रिजल्ट भी इंतजार नहीं करना पड़ता है आप बस खेलिए और अपने पैसे जीतिए और आप बड़े ही आसानी से बैंक में transfer कीजिए लेकिन ऐसे बहुत से apps है जिसमें इतनी तेजी से पैसे नहीं कमा सकते है हालांकि इसमें पैसे आपको थोड़े कम मिलते हैं लेकिन अगर आप टाइम पास ही कर रहे हैं तो ऐसे ही क्यों न कमाया जाए.

Post a Comment

0 Comments