memes meaning in hindi (meme क्या होता है) पूरी जानकारी

दोस्तों इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं memes meaning in hindi यानी meme क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं और इससे कमाने का तरीका बिल्कुल अलग है.

memes meaning in hindi

memes meaning in hindi (meme क्या होता है)


दोस्तों आपने हमेशा internet पर देखा होगा कि बहुत सारे memes हमेशा छाए हुए होते हैं वह social media के माध्यम से हमेशा हर किसी के पास पहुंचते रहते हैं और लोग उसे जमकर share भी करते रहते हैं इसमें बहुत सारे funny memes politics, inspiratioal memes या अलग-अलग तरह के memes भी होते हैं.

आपने हमेशा social media पर यह देखा होगा कोई ना कोई account से कोई व्यक्ति हमेशा meme बनाता रहता है और आप यह सोच रहे होते कि इससे इन्हें क्या फायदा होता है दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं यह सब like, share और अपने followers account पर बढ़ाने के लिए किया जाता है और आप यह शायद ही जानते होंगे लेकिन यह बहुत सारे income कमाने का जरिया भी बन जाता है इसमें वह व्यक्ति हर तरह के मैं उसको upload कर रहे होते हैं लेकिन आपने यह भी देखा होगा उसमें कभी-कभी कुछ अलग से post होते हैं जो एक advertise की तरह भी काम करती है.

अगर आप भी memes meaning in hindi सवाल का जावाब ढूंढ रहे है तो आपको बता दू की memes बनाना काफी आसान काम होता है इसके लिए वह अलग तरीके meme बनाने के लिए बहुत ज्यादा चीजों की जरूरत भी नहीं होती है आपको बस यह देखना होता है कि कौन सी चीज उस समय trend कर रही है और वस्तु जगह स्थान या बहुत से अलग तरीकों से यह बनाया जाता है या किसी व्यक्ति पर भी मनाया जाता है ज्यादातर इसे bollywood की फिल्मों से भी लेकर बनाया जाता है और इसमें कोई भी रोकथाम नहीं होती है लोग इसे काफी उच्च स्तर पर enjoy भी करते हैं यहां तक कि bollywood के celibrity भी इसका खूब मजा लेते हैं

Meme शब्द कहा से आया


दोस्तों meme शब्द काफी पुराना है लेकिन जब यह शब्द बना था इसे सबसे पहली बार 1976 में इस्तेमाल में लाया गया था लेकिन तब इसका meaning बिल्कुल अलग तरीके से था richard की एक किताब में 1976 में दुनिया में लाई गई यही इस शब्द का पहली बार इस किताब में प्रयोग किया गया था लेकिन यह शब्द इस तरह नहीं थे इसमें mimeme शब्द का इस्तेमाल किया था जो आगे चलकर meme के नाम से जाना जाने लगा.

लेकिन अभी के memes को भले ही उस नाम से जोड़ा जाता है लेकिन आज के memesबिल्कुल अलग तरीके से होते हैं इसमें बहुत सारे तरीके आते हैं जिससे कोई memer video product आदि चीजों से कोई नया idea निकालकर या किसी jokes, media, bollywood mimicry आदि चीजों से जोड़ दिया जाता है जिसमें सिर्फ photos होती है और कुछ शब्द लिखे होते हैं या कुछ वस्तुएं दिखाई की होती है.

internet के आने के बाद काफी कुछ बदल चुका था सबसे पहले यह 1990 के समय में world wide discussion system पर share हुआ था उसके बाद यह youtube पर एक में डाला गया था जिसका नाम rickrolling meme के नाम से था यह काफी ज्यादा populer हुआ और लोग इसे जमकर share करने लगे और लोगों के दिमाग पर internet memes छाने लगा था और यहीं से meme का एक बड़ी तेजी से जन्म होने लगा लोग इसका काफी आनंद लेने लगे थे उम्मीद है अब आप memes meaning in hindi post को अच्छे से समझ रहे है?


list of populer meme


meme के नाम अगर हम बात करें तो यह बिल्कुल कोई भी नहीं बता सकता है क्योंकि meme कब कौनसे और किस तरह से बनने लगते हैं यह कोई भी नहीं जानता है यह आने वाले वक्त के साथ साथ बदलते रहते हैं यह जिसे gif फाइल में या photos में या short videos में भी देखा जाता है यह आने वाले समय के हिसाब से हमेशा change होते हैं लेकिन मैं आपको दो populer memes के बारे में बताऊंगा.


classic memes


दोस्तों classic memes बहुत पहले इस्तेमाल किया जाता है था इसमें बहुत ज्यादा editing नहीं हुआ करती थी इसमें बस किसी व्यक्ति वस्तु इन सभी चीजों की एक image हुआ करती थी और एक ही लाइन में कुछ शब्द लिखा हुआ रहता था जिसे लोग एक अलग तरीके से सोचते थे और इस पर खूब हंसते थे.

dank memes


dank meme हमेशा tv पर आने वाली populer शो या movie, games इन सभी चीजों को मिलाकर बनते थे और हमेशा बनाने वाले इसे एक नए idea से सोचते थे क्योंकि यह एक तस्वीर में लोगों को किस तरह से memes बना कर दिया जाए जिससे उनके followers भी बढे और इसे बहुत ज्यादा share भी किया जा सके यह काफी मेहनती था लेकिन आने वाले समय के लिए यह जरूरी भी था.

memes का इस्तेमाल बहुत सारे companys भी करती है जो अपने product को अलग तरीके से sell करने के लिए या marketing करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं यह बहुत सारे social media जैसे कि whatsapp, facebook, instagram आदि चीजों का सहारा लेते हैं या फिर ऐसे memes बनाकर advertise भी कर लिया करते हैं.

Facebook instagram memes meaning in hindi


दोस्तों facebook और instagram memes आज के समय में बहुत ज्यादा populer हो रहे हैं यह आप सभी जानते हैं कि facebook और instagram पर कितने लोग हमेशा active रहते हैं यह काफी ज्यादा है आज के समय में इससे हमें बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है बहुत सारे memer है जो इससे बहुत सारे income कमा रहे होते हैं लेकिन यह आप भी जानते हैं facebook या instagram से कोई भी पैसा हमें नहीं देता है meme बनाने के लिए लेकिन यह किस तरह से कमाते है चलिए मैं बात करता हूं आप सभी से.

दोस्तों meme हमेशा बनाने का कोई ना कोई फायदा ही होता है इसमें memers को नुकसान नहीं होता है जब यह बनते है तो है तो लोग उनके account से जोड़ते रहते हैं जिसमें वह बहुत सारे followers बना लेते हैं जिसके बाद यही से इनके income की शुरुआत होती है सबसे पहले तो उन्हें कुछ sponsers भी मिलते हैं जो 500 से लेकर 1000 तक के 1 post के मिलते हैं और कोई भी memers कम से कम 10000 रुपए तक की इनकम आसानी से कर लेता है हां जितने ज्यादा followers होंगे income उतने ही ज्यादा आप advertiser से पैसे ले सकते हैं.

इसके बाद बात आती है account sell करने की बहुत सारे followers हो जाते हैं तो बहुत से ऐसे local stores भी होती है जिन्हें facebook या instagram account की जरूरत होती है जिस पर बहुत सारे followers होते हैं ऐसे में इस account को वह sell भी कर सकते हैं इसकी income भी काफी ज्यादा होती है कोई भी 1 millions followers का account है तो वह 30000 से 50000 तक का भी income कमा सकते है.

memer meaning in hindi


आपने हमेशा किसी video या internet पर यह भी देखा होगा कि आपको पैसे कमाने के बारे में जब बात आती है तो कुछ लोग आपको एक memer बनने की सलाह भी देते हैं memer इसलिए भी लोग काफी बनते हैं क्योंकि यह part-time में भी कर सकते हैं और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है और income भी काफी अच्छी होती है memer एक meme बनाने वालों को ही कहा जाता है जो लोग memes का निर्माण करते हैं वही memer होते हैं मैं आपको बता दूं कि लोग आज के समय में memes बनाकर लाखों तक की कमाई कर रहे हैं और लोग इसके काफी मजे लेते हैं.

आप चाहते हैं कि आपको भी एक memer बन्ना है तो आप अभी facebook या instagram जैसे site पर अपना account बनाए और आज से ही इस पर काम करना शुरू कर दें इस पर आने वाली income पहले दिन से नहीं होती है लेकिन अगर आप अच्छे followers और active account को बना लेते हैं तो आपको आने वाले समय में बहुत ज्यादा income होगी जो आपके हर रोज के 1 से 2 घंटे काम करने पर होगी तो यह काफी सही है.

how to makes meme


दोस्तों अभी के समय में बहुत सारे application, website और software आ चुके हैं या फिर आप online एडिटिंग करके भी मैं बना सकते हैं मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा जिस पर आप बना सकते हैं.

Imgflip.com


दोस्तों इस site पर आप online तरीके से एक shortcut में किस तरह से meme बना सकते हैं यहाँ मैं आपको बताने वाला हूं इसमें आपको free images भी मिल सकते हैं जिससे आपको कोई problem भी नहीं होगी और आप चाहे जैसे इस पर काम कर सकते हैं आपको पहले ही बहुत सारे images दिए गए होते हैं और आप इसमें शामिल भी कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको इस website पर जाना है अब आपको upload images पर click कर कर उस image को upload करना है इस site पर अगर आपके पास images नहीं है तो आप यहीं से ले सकते हैं
  2. अब आपको text डालना है कोई भी meme बिना टैक्स के अधूरा होता है क्योंकि लोगों को यह समझने में काफी मुश्किल होता है आपको जितने चाहिए उतने text अलग-अलग जगहों पर लिखने के लिए मिल सकते हैं आपको बस add करना है पहले box में आपको जो लिखना है उसे टाइप कर दीजिए अगर आपको और जरूरत है तो दूसरे text की भी सलाह ले सकते हैं आप इसमें अलग-अलग कलर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  3. हम आपको जनरेट बटन पर click करना है click करते ही आपका meme तैयार हो चुका है अब आपको इसे आप के बनाए हुए account पर share करना होता है आप इसे download भी कर सकते हैं और भी कुछ editing करना चाहते हैं तो दूसरे apps या website की मदद ले सकते हैं.



memes बनाने के कोनसे फायदे है?


दोस्तों meme बनाना काफी अच्छा work भी माना जाता है क्योंकि लोग आपके काम से काफी खुश भी होते हैं और social media भी एक ऐसा platform है जिससे आप आसानी से लोगों को जोड़ते रहते हैं और आप भी इसे खूब पसंद करते हैं जरूरी नहीं कि meme सिर्फ हंसाने के लिए ही होते हैं यह आपकी ताकत भी बन सकते हैं अगर आप किसी चीज को लेकर आवाज उठाना चाहते हैं तो आपके लिए यह काफी फायदेमंद है क्योंकि यहां बहुत सारे लोग भी होते हैं और इसे सहमत होकर share भी करते हैं.

अगर आपके पास कुछ समय हर दिन खाली में रहता है तो आप एक बार memes भी बनाने का काम काम कर सकते है देखिए यह काफी जल्द करने वाला समय होता है और लंबे समय तक आपको income भी देने वाला इसमें आपको अपने मन से काम करना होता है आप जब चाहे इस पर काम कर सकते हैं ना आपको कोई बोलने वाला और ना ही कोई आप को रोकने वाला होता है.

आपको हमेशा यह ध्यान में रखना होता है कि आपको अपने followers और shares को हमेशा बढ़ाना होता है इसलिए आपको ऐसे post हमेशा लिखने होते हैं जो आपके पोस्ट को viral करते रहते हैं अगर आपने कोई एक success account facebook या instagram पर बना लेते हैं तो इसके बाद आपको दूसरे account को बनाने में काफी आसानी होगी क्योंकि आपके followers बढ़ चुके होते हैं और आपको ऐसे में दूसरे अकाउंट बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है.

ठीक इसी तरह कोई नया memer अपने account को बनाने के लिए आपको भी पैसे दे सकता है और आप उनसे एक अच्छी income भी ले सकते हैं ठीक इसी तरह local store या कोई भी online marketing भी आपको बहुत सारे advertise के लिए पैसे देती है जिसमें वह किसी product की भी adveertise करते हैं ऐसे में आप इनसे अच्छी income ले सकते हो. उम्मीद करता हूं आपको memes meaning in hindi काफी पसंद आई होगी और आपके सारे सवाल जवाब मिल चुके हैं आपको हमेशा यह याद रखना है memes जितने अच्छे होंगे लोग आपके साथ जुड़ते रहेंगे.

Post a Comment

1 Comments