jio caller tune कैसे सेट करे? 3 best तरीको से सीखिए हिंदी में

दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि jio caller tune कैसे सेट करे? और किस तरह से jio tune का आनंद उठा सकते हैं आपको सभी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी


jio caller tune kaise set kare


jio caller tune कैसे सेट करे? हिंदी में


दोस्तों क्या आप भी चाहते हैं कि अपने jio sim पर jio caller tune लगाना चाहते हैं लेकिन आपने बहोत से तरीकों को आजमा लिया लेकिन फिर भी यह caller tune set नहीं कर पाए हैं तो मैं आपको बताऊंगा ऐसे तरीकों के बारे में जिससे आप इस तरीके से jio caller tune आसानी से लगा सकते हैं और उसका आनंद उठा सकते हैं

आज के समय में caller tune लगाना काफी सस्ता हो गया है लेकिन पहले ऐसा नहीं था पहले आपको इसके लिए बहुत सारा charge भी देना पड़ता था और आपके ही मनपसंद का caller tune लगेगा ऐसा भी नहीं था आपको वह गाने choice करने पड़ते थे जो यह company provide कर थी ऐसा नहीं था कि आप किसी भी song को आप caller tune में बदल सकते थे

jio के आने के बाद jio caller tune को free कर दिया गया जिओ कभी भी caller tune का एक रूपए भी नहीं लेता है लेकिन पहले के समय में कंपनीया बहुत सारा charge जमा कर ती थी इस पोस्ट को अगर आप पूरा ध्यान से पढ़ते तो आपको 3 ऐसे तरकीब बताने वाला हूं जिससे आप काफी आसानी से jio caller tune लगा सकते हैं और उसका आनंद भी उठा सकते हैं तो चलिए हम इस पोस्ट में जानते हैं

दोस्तों जब जियो 4G मार्केट में आया था तब बहुत कम हीं ऐसा था कि 4G स्मार्टफोन इंडिया के मार्केट में थे ऐसे में बहुत से लोगों को 4g पर अपडेट करना मुश्किल हो गया था लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी थे जिससे 4G चलाने के लिए अलग तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ता था ठीक इसी तरह अगर आपका smartphone volte को सपोर्ट करने वाला चाहिए अगर ऐसा नहीं है तो आप को play store से jio voice app को install करना होगा तभी यह support करेगा तो चलिए हम 3 तरीकों को जानते हैं

jio में caller tune message से कैसे लगाये?


दोस्तों मैं आपको यहां सबसे पहले काफी आसान तरीका बताऊंगा यह आप किसी भी smartphone से आसानी से कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा कुछ करना नहीं होता है बस आप को एक message से इसे set करना होता है जिसके बाद आप अपने jio caller tune को active कर सकते हैं और उसे हर बार change भी कर सकते हैं
  1. आपको इसके लिए सबसे पहले message को open करना होगा इसके बाद आपको message में type करना है message पर click करके.
  2. आपको कुछ नहीं करना बस message में capital में jt लिखकर इस number 56789 पर आपको send कर देना है जिसके बाद आपको अगला message प्राप्त होगा
  3. अब आपको अगले message में कुछ option भी दिखाई दिए जाएंगे इन option में बहुत से अलग-अलग songs की category दी गई होगी जैसे कि bollywood, regional, inernational ऐसे अलग-अलग गानों को दिया गया है आप इनमें से किसी भी गाने को चुन सकते हैं.
  4. अगर आप bollywood songs लगाना चाहते हैं तो आप 1 नंबर पर click कर सकते हैं अन्यथा आप 2 या तीसरे option को भी select कर सकते हैं आपको बस reply में उस number को send करना है.
  5. अब आपको फिर से नया message प्राप्त होगा इसमें मैं आपको उसके sub category दिखाई देती है अब आपको इसमें trending songs, populer songs इस तरह के कैटेगरी दिखाई देंगे आपको फिर से इसमें से कोई एक category को select करना है
  6. आपको आखरी में इस song की list दिखाई देगी इसमें से आप जिस भी songs को अपना caller tune बनाना चाहते हैं उस उसके आगे दिए नंबर को type करना है और फिर से एक बार आपको send कर देना है
  7. अब jio आपसे यह पूछेगा कि आपने जिस गाने को select किया है क्या आप confirm करना चाहते हैं तो आप उस पर Y दबाकर send कर दीजिए अन्यथा इसे आप छोड़ भी सकते हैं
  8. Y लिखकर आपने जिस message को send करने के बाद आपके jio caller tune को 1 घंटे के भीतर activate कर दिया जाता है अगर ऐसा नहीं होता है तो आप इसमें फिर से एक बार प्रयास करें लेकिन 1 घंटे का समय जरूर दें क्योंकि पूरी से process होने में टाइम लगता है

दोस्तों है ना यह काफी आसान तरीका message के जरिए आप काफी आसानी से jio caller tune को लगा सकते हैं message से jio caller tune लगाने के लिए या आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है लेकिन जब आप इसे करने लगते हैं और option को देखते हैं तो आपको यह काफी आसान लगता है इसमें आपको कोई भी problem नहीं होगी बस आप जैसे ही किसी option पर जाएंगे तो आपको खुद ही एहसास होगा कि आप अगले option के लिए आप तैयार है इस तरह आप काफी आसानी से message के जरिए jio caller tune इस्तेमाल कर सकते हैं

jio caller tune app jio savan से कैसे लगाये


दोस्तों अब मैं आपको जो तरीका बता रहा हूं यह तरीका बहुत ही आसान है और इंडिया में सबसे ज्यादा jio tune के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कुछ smartphone इसे नहीं कर पाते इसलिए उनके लिए message का ही ऑप्शन रहता है लेकिन आपको मैं अब बताऊंगा jio savan की मदद से किस तरह अपने किसी भी गाने को अपना jio caller tune बना सकते हैं जिससे कि हमने message में जाना लेकिन उसमें आपको बहुत सारे आप्शन्स नहीं मिल सकते हैं लेकिन jio savan में आप किसी भी गाने को आसानी से caller tune में बदल सकते हैं तो इस पोस्ट में चले हम दूसरे option को जानते हैं

  1. सबसे पहले आपको google play store पर जाना है और वहां से आपको jio savan app download करना है याद रहे यह app का नाम पहले jio music था जिसे बदलकर jio savan कर दिया गया है आपको इस app को install कर लेना है और login हो जाना है अपने jio number से इसमें आप तरह-तरह के गाने कोई भी enjoy कर सकते हैं और आप जिस गाने को अपना jio caller tune बनाना चाह रहे हैं आप उसे बस एक click पर बना सकते हैं चलिए हम जानते हैं
  2. दोस्तों आपको बस सिर्फ इतना करना है आप जिस भी गाने को jio caller tune बनाना चाहते हैं आप उस song को play करें और आपको अगर उस song पर आपको option दिखाई दे रहा है तो आप set caller tune पर click कर देना है बस इसके बाद आपका jio caller tune लग चुका है अब आप इसे इंजॉय कीजिए

दोस्तों जो jio music पर यह app था तो इसमें आपको बहुत सारे गानों पर caller tune set करने के option थे लेकिन जब से इसे jio savan ने partnarship में आया है तब से आपके option इसमें कम हो गये jio savan को upgrade करते हैं तो आप बहुत ज्यादा caller tune को set कर सकते हैं लेकिन अगर आप free के option में ही है तो आपको बहुत ही कम गाने को caller tune set करने का option मिलता है अगर आप हमेशा jio caller tune बदलना चाहते तो jio savan का upgrade version में ही इस्तेमाल करें अन्यथा आपको कुछ चुनिंदा गानों के साथ आप jio caller tune का लाभ उठा सकते हैं.

jio caller tune call करके कैसे सेट करे


दोस्तों अब में आपको दो तरीकों के बारे में बता चुका हूं जिसमें आप jio caller tune लगवा सकते हैं अगर आप सोच रहे हैं कि अभी आपको कोई मुश्किल आ रही है तो अब आपको मैं बिल्कुल ही आसान तरीका बताने वाला हूं जिसे follow कर के jio caller tune लगा सकते है तो यह option आपको call करने के बाद ही मिलेगा तो चलिए हम इसे भी जान लेते हैं

  1. याद रहे आप इसमें किसी भी अपने मनपसंद song को jio caller tune नहीं बना सकते हैं लेकिन आप किसी को अगर call कर रहे हैं तो आपको उसका jio caller tune पसंद आता है तो आप उसे आसानी से अपने phone पर set कर सकते हैं और उसका आनंद उठा सकते हैं
  2. दोस्तों बस आपको इतना करना है कि जब आप किसी को भी call करते हैं जब उसमे कहा जाता है कि आप इस caller tune को इस्तेमाल करने के लिए * दबाएं तब आपको बस * पर क्लिक कर देना है और इसके बाद आपके फोन पर बात होने के बाद आपको एक message प्राप्त होगा.
  3. अब आपको आए हुए message पर Y लिखकर आपको confirm करके send कर देना है अब इसके बाद आपका jio caller tune लग चुका है आप इससे किसी को भी call करके active करा सकते हैं यह काफी आसान हैं




jio caller tune के सवाल जवाब


how to set jio caller tune from youtube


अगर दोस्तों आप how to set jio caller tune from youtube search कर रहे हैं तो आपको यह बता दू कि youtube से कोई भी caller tune set नहीं कर सकते हैं लेकिन आपको jio savan app पर आपको यही youtube के songs उपलब्ध होते हैं आप यहां से किसी भी youtube वाले songs के गाने को यहां से caller tune लगा सकते हैं

How to change jio caller tune ( jio phone में caller tune change कैसे करे?)


दोस्तों अगर आप किसी भी jio sim या फिर jio phone का jio caller tune बदलना चाहते हैं तो आपको यहीं process को ही follow करना होगा जो मैंने ऊपर दिए हैं अगर आप पहली बार jio caller tune लगा रहे हैं तो भी आपको इसी process से होकर गुजरना पड़ेगा
अगर आपने पहले किसी tune को set किया है या किसी तरह से हो गया है तो भी आपको ऊपर दिए गए 3 तरीकों को ही आजमा कर ही आप इसे change कर सकते हैंयानी jio phone में caller tune change करने का तरीका भी यही है


Reliance jio caller tune toll free dial number


दोस्तों अगर आप search कर रहे हैं toll free number की तो मैं आपको बता दू कि जियो का कोई भी ऐसा number नहीं है जिओ ने सभी तरीके बदल दी है जिसे पहले आप किसी भी number पर call करके online change करते थे लेकिन इसमें ऐसा नहीं है इसमें आपको सिर्फ 3 तरीके ही मिलते हैं जिससे आप callertune को बदल सकते हैं

एक message के जरिए दूसरा किसी को call करके चेंज कर सकते हैं और जो आपको तीसरा option इसमें मिलता है वह आप jio के दिए हुए जिओ savan music को install करके ही आप इसमें tune लगा सकते हैं अन्यथा और कोई option इसमें नहीं दिया गया है jio के अलावा आपको सभी से में यह option अभी भी दिया गया है तो दोस्तों उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट jio caller tune कैसे सेट करे आपको पसंद आयी होगी इसे आप अपने दोस्तों से share करिए

Trp क्या है?
Mpl game क्या है?

Post a Comment

0 Comments