google adsense क्या है? इसके काम करने का तरिका क्या है

दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं google adsense क्या है और आप इसके कौन से फायदों से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और एक अच्छी income कर सकते हैं.




google adsense क्या है? (what is google adsense in hindi)


दोस्तों अगर आपने कभी online income करने के बारे में सोचा है तो आपने भी कभी google adsense के बारे में भी सुना होगा अगर नहीं सुना है तो मैं आपको adsense के वह सारे फायदे के बारे में बताने वाला हूं google adsense google का ही बनाया हुआ एक income करने के लिए बहुत ही बढ़िया platform बन चुका है इससे बहुत सारे लोग अपनी बहुत अच्छी income कर रहे हैं जो आज के समय में बहोत है.

adsense आपको दूसरे किसी भी प्लेटफार्म के साथ जुड़ने के बाद आपको बहुत सारी income कमाने में मदद करती है जैसे कि blogger या फिर आप अगर youtube पर है तो आप इसे youtube से भी जोड़ सकते हैं और बस उसके बाद आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है जिसके बाद कुछ ही समय में आपको इससे income आने लगेगी लेकिन यह इतना भी आसान नहीं होता है जितना हम समझ बैठते हैं क्योंकि बहुत से लोग इसे आधे पर ही छोड़ देते हैं और इसी वजह से पैसे नहीं कमा पाते हैं लेकिन मैं आपको यहां बताऊंगा कि आप किस तरह से आपको काम करना है और बहुत सारी income को जनरेट करना है.


google adsense कैसे काम करता है? (google adsense meaning in hindi)


सबसे पहले में आपको बता दू google adsense का कोई meaning नहीं होता यह एक platform है दोस्तों google adsense कैसे काम करता है इसका काम करने का तरीका काफी आसान है इसके लिए आपको सीधे adsense से पैसे नहीं कमाने होते हैं google adsense सिर्फ एक platform है जो आपको पैसे कमाने में मदद करता है अगर आप पैसे कमा चाहते तो आपको blogging और youtube जैसे platform पर मेहनत करने की जरूरत होती है इसके बाद जब आप google adsense को अपने youtube या blog के साथ जब जोड़ते हैं तो वहां से जो भी लोग google adsense में चल रहे advertise को देख रहे होते हैं तब google adsense उन्हीं के पैसे हमें देता है.

google adsense एक ऐसा platform है जो सभी company को अपने पास लाता है और adsense हम सभी लोगों को कहता है कि आप अपने platform पर हमारे adsense को लगाए और लोगों तक उनके advertise दिखाए जिसके हम आपको पैसे देंगे और कुछ प्रतिशत हिस्सा हम अपने पास रखेंगे तो यह इस तरह से काम करता है और हम सभी को अपने साथ पैसे कमाने का मौका देता है उम्मीद है आप समझ रहे है google adsense क्या है?

जब हम इसे अपने blog या youtube से जोड़ते हैं तो उस पर जितने भी लोग आते हैं वह google adsense के advertise देखते हैं और जब भी कोई उस पर click करता है तब हमें उससे कुछ income होती है जो adsense के advertise ही होते हैं जब भी click होते हैं तो गूगल clicks को analyisis करता है और google adsense अपने account में सभी data save रखता है जैसे ही account में हमारे $100 होते हैं तब हम google adsense में से अपने पैसे निकाल सकते हैं तो है ना यह काफी बेहतरीन तरीका.


google adsense से हम सभी कितने पैसे कमा सकते है?


दोस्तों अब सवाल आता है कि google adsense हमें कितने पैसे देता हैं दोस्तों गूगल ऐडसेंस जैसे कि मैंने आपको बताया यह यह सिर्फ आपके किसी भी platform पर advertise करने का काम करती है तो ऐसे में आपको यह देखना जरूरी है कि आप जिस भी platform पर काम कर रहे हैं चाहे वह blog हो या फिर youtube हो आपको उस पर ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को वहां पर लाना है जिससे adsense भी अपने advertise ज्यादा कर दे सके जिसके बाद आपकी भी income बढ़ेगी.

ऐसे में जितने ज्यादा आपके followers होंगे जितने आपके blog के advertise देखेंगे या click करेंगे या youtube पर videos देखेंगे ठीक उसी तरह आपकी income भी बढ़ती जाएगी ऐसा नहीं है कि कम मेहनत पर आपको google ज्यादा income देगा लेकिन अगर आप हमेशा मेहनत करते हैं तो आपकी income भी अच्छी खासी बढ़ रही होती है और यह काफी समय तक income देता है ऐसा नहीं है कि आप एक बार काम करें और पैसे भी एक बार मिले आपकी मेहनत काफी समय तक पैसे कमाने में मदद करती है.


google adsense से पैसे कैसे कमाए?


दोस्तों जो भी बड़ी-बड़ी company होती है वह हमेशा यह सोचती है कि हम अपने advertise online किसके पास लेकर जाए जिससे वह internet पर दिखा सके ऐसे में बहुत कम ही option होते हैं लेकिन उनमें से बहुत ही बेहतरीन option google adsense होता है क्योंकि बड़ी-बड़ी कंपनियां कोई भी किसी blogger या youtuber के पास जा जाकर advertise के लिए नहीं कहती हैं ऐसे में ना तो उनकी advertise होगी और ना ही उनके पास इतना समय होता है.

ऐसे में adsense को बनाया गया है बड़ी-बड़ी कंपनियां हमेशा google के पास जाती है और इसके बाद वहां पर पैसा लगाती है उन्हें जितने भी advertise करनी होती है वहां पर करते हैं जिसके बाद वह adsense की मदद से हमारे platform जैसे youtube, application और blog, website तक पहुंचाता है यह हर उस व्यक्ति के पास पहुंचाता है जो youtube और blogging करता है तो ऐसे में हम जब भी advertise दिखाते हैं उसके पैसे company से चार्ज किया जाता है.


google adsense account के लिए पैसे भी लेते है?


जी नहीं दोस्तों google adsense कहीं भी नहीं कहता है कि आप account खोलने के लिए हमें पैसे नहीं चाहिए बल्कि adnsense खुद ही आपसे यह कहता है कि आप हमारे adsense को अपने blog, apps, youtube के साथ जोडीये और काफी सारे पैसे कमाइए adsense बिल्कुल free है और आपको उसे जोड़ना होता है जिसके बाद यह खुद ही आपको बहुत सारे पैसे कमा कर दे सकता है लेकिन यह भी जानने वाली बात है कि जब adsense जोड़ते हैं तो इसके बदले कुछ प्रतिशत अपने पास रख लेता है.

अगर आप adsense में नए है और अभी आप इसके बारे में जान रहे हैं अगर आपसे कोई भी कहता है कि कुछ पैसे देकर मैं आपको इसके account देता हूं तो ऐसे कभी भी ना ले आप इसे काफी आसानी से पा सकते हैं बस आपके पास इसे पाने के लिए किसी platform होने की जरूरत होती है यह आपको बताना पड़ता है कि मेरे पास यहाँ adsense या youtube प्लेटफार्म है और आप के account को हमारे प्लेटफार्म के साथ जोड़ दीजिए.


क्या google account कोई भी बना सकता है?


दोस्तों google adsense क्या है यह जानने के लिए अभी बहोत कुछ आपको जानना है adsense account कोई भी बना सकता है इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना होता है कि आपके पास एक email होना जरूरी है और आपके पास कोई ऐसा platform जैसे की blog या youtube होना भी जरूरी है जिसके साथ गूगल ऐडसेंस को जोड़ा जा सके अगर ऐसा नहीं है तो आप account बना तो लेंगे लेकिन उसे किसी भी platform पर जोड़ नहीं सकेंगे जिससे होगा कुछ ऐसा कि आप इससे पैसे नहीं निकाल पाएंगे ना ही यह काम करेगा.


google adsense account किस तरह से बनाया जाता है?

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले adsense पर जाना होगा और वह आपको sign up करना है
  2. अभी यहां आपको create account पर click करना है एक नया page ओपन हो जाएगा इसके बाद आपको अपनी website का name और language select करनी है इसके बाद save पर click कर दें.
  3. अभी हां आपको cuntry और teritory select करें time select करें account tipe यानी किस topic पर आपका account है यह select करना होगा.
  4. आपको आखरी में दिख रहे dashbord पर name और address डालना होगा याद रहे कि address बिल्कुल सही हो क्योंकि आप को verify करने के लिए भी adsense आपके address पर verification पिन भेजता है इसके बाद primary contact डाल दे.
  5. अब how did you get to know adsense यानी आपको इस चीज के बारे में कैसे पता चला यह लिखना है और आखिरी में adsense email preference पर yes करके submit application पर click कर देना है.
  6. आपको phone number verify करने के लिए कहा जाएगा आपको send code पर click करना है इसके बाद otp प्राप्त होगा उस otp को डालने के बाद submit कर दे और आखरी मैं terms and condition को पढ़ ले और tick करके submit कर दे.
  7. आखरी में google adsense approvel हो जाएगा अगर ऐसा नहीं होता है तो खुद ही आपको बता देगा कि आपके किस कारण की वजह से approvel नहीं मिल रहा है उसे सही करें और फिर से आप approvel के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके बाद adsense पर id से login हो सकते है.

google adsense के rules कोन कोनसे है? (adsense policy in hindi)



invalid clicks


दोस्तों अगर आपको approvel मिल जाता है तो आप यह ध्यान में रखें कि google adsense पर जितने advertise आ रहे हैं उस पर कभी भी खुद से click ना करें अगर आप ऐसा करते हैं तो adsense disapprovel हो जाएगा जिसके बाद काफी मुश्किल से यह आपको मिलेगा या फिर नहीं भी मिल सकता है तो ऐसे में यह ध्यान रखें.


copyright content


दोस्त आपको यहां पर भी ध्यान रखना है अगर आप adsense का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कोई भी copyright content यानी किसी दूसरे की कॉपी नहीं करनी आप जिस भी platform पर काम कर रहे हैं वह आपका original content होना चाहिए नहीं तो ऐसे में भी आपको adsense की तरफ से प्रॉब्लम आ सकती है.

traffic source


दोस्तों आपको यहां पर देखना है कि आपको जो भी traffic आ रहा है वह organic हो और ऐसा ना हो कि आप कहीं से trafic खरीदते हैं तो आपको इसके नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं आपका adsense account भी बंद हो सकता है.

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको google adsense क्या है यह काफी अच्छी तरह से समझ चुके होंगे अगर और भी कोई सवाल जानना चाहते हैं तो हमें जरूर बताएं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे हमारे साथ जुड़े रहने के धन्यवाद.

Post a Comment

6 Comments