दोस्तों यहां जानेंगे आखिर TRP क्या है टेलीविजन के लिए किस तरह फायदेमंद है और हमेशा देश में इसका जिक्र क्यों किया जाता है तो चलिए हम जानते हैं.
TRP क्या है (TRP meaining in hindi)
दोस्तों TRP टेलीविजन के लिए बहुत बड़ी वजह है बिना TRP के टेलीविजन के सभी चैनल्स कुछ भी नहीं है इसलिए TRP के लिए Channels में हमेशा कड़ी मेहनत करते रहते हैं और हमेशा trp के लिए लड़ते रहते हैं आपने हमेशा देखा होगा कि कभी किसी channel की trp कम हो जाती है और कभी किसी चैनल की trp ज्यादा हो जाती है और हमें यह मैसेज सुनने को ही मिलता है लेकिन हम हमेशा सोच में होते हैं कि इसका मतलब होता क्या है तो चलिए इसे अच्छी तरीके से हम जानते हैं.
trp हमेशा यह देखता है कि सभी channels पर कितने advertise आ रहे हैं कौन सा चैनल कितना ज्यादा देखा जा रहा है और कितनी देर तक के लिए देखा जा रहा है इसी तरह सभी analysis होने के बाद trp यह पता लगाती है और trp बताती है कि कौन सा चैनल इस हफ्ते कितनी बार देखा गया और कौन सा शो सबसे ज्यादा देखा गया है यह बहुत ही जरूरी होता है सभी channels के लिए क्योंकि यहीं पर उनकी income का भी पता लगाया जाता है और channels अगली बार और बेहतर करने के लिए काम करती है.
trp की full form in hindi (what is trp full form)
Trp means का फुल फॉर्म होता है television rating point कुछ लोग इसे और भी अलग-अलग नामों से भी बुलाते हैं लेकिन trp meaning यही है यह सरकार द्वारा स्थापित एक ऐसा ब्रांड होता है जो tv के सभी channels को बहुत ज्यादा ध्यान से analysis करता है और हर week यह बताता है कि कौन सी जगह कौन से serial को बहुत ज्यादा देखा जाता है यह सभी के अलग-अलग प्रकार होते हैं जिसे serial के अलग news media के अलग movies के अलग ऐसे कई प्रकार के होते हैं.
india की trp rating कैसे पता करे (how trp is calculated in hindi)
दोस्तों india की trp reting पता करने के लिए आपको इंडिया के बनाए गए government की वेबसाइट पर https://www.barcindia.co.in जाना होगा यहां मैंने जिस तरह से दिया है यहां आप करके देख सकते हैं कि इस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली कौन से channels है और इसे कितने लोगों ने देखा है यह analysis कुछ इस तरह से होता है.
हर week इस site पर upload करते रहती है और आप सभी के लिए उपलब्ध कराई जाती है ठीक इसी तरह यह अपने official twiiter पर भी twitt करके आप सभी को बताया जाता है अगर आप twitter पर है तो barcindia india को follow जरूर करें यहां आपको अगर यहां से नहीं पता चलता है तो वैसे भी बहुत सारे news channels आपको यह खबर दे ही देते हैं मेरे ख्याल से मुझे लगता है कि आप भी किसी news channels को देखने के बाद ही trp के बारे में पता लगा रहे होंगे सही कहा ना.
trp calculator
दोस्तों जैसे कि मैंने आपको बताया कि trp calculator करने के लिए इनकी टीम बनाई गई होती है जो हर channels को बारीकी से नजर रखती है और यह देखती है कि कौन सा channels ज्यादा देर तक देखा जा रहा है कितने लोग देख रहे हैं कौन-कौन सी जगह से देख रहे हैं और कितनी बार देख रहे हैं या हर एक चीज online करने के बाद ही television rating point उसे अपनी site पर upload करती है यह ज्यादातर channels ही देखते हैं क्योंकि आने वाले समय में उन्हें और अच्छा काम करने में यह काफी मददगार साबित करती है.
trp के जरिये कैसे होती है channel की कमाई?
दोस्तों trp के जरिए कोई भी कमाई नहीं होती है लेकिन हां के trp ही एकमात्र ऐसी चीज है जिससे पता चलता है कि कौन सा channels इस हफ्ते कमाने वाले ज्यादा है यह टॉप 10 की ranking में दिखाई जाती है अब यह पता लगाने का आसान तरीका है कि जिस पर जितने ज्यादा views होंगे उतने ही ज्यादा advertise चलेगी और उन सभी channels को उतनी ही ज्यादा कमाई भी होती है तो इस तरह से हर channel एक बड़ी इनकम जनरेट करती है आपको बता दें कि सबसे ज्यादा कमाई इनकी advertise की मदद से ही होती है इसलिए हमेशा कोई भी channels बिना ad दिखाए नहीं रह सकता है इसलिए आपको हर उस समय के ब्रेक के बाद advertise दिखाई जाती है.
और इसमें prime time भी होता है जो शाम के समय का होता है इसमें जो भी advertise कंपनियां होती है उनसे ज्यादा income ली जाती है क्योंकि यही वह समय होता है जब बहुत ज्यादा लोग देख रहे होते हैं और channels वाले भी ज्यादा पैसे खर्च कर लेते हैं प्राइम टाइम पर show दिखाने के लिए.
trp के अलावा होने वाली कमाई
दोस्तों trp के अलावा होने वाली income बहुत ही कम होती है वह कुछ ही तरीके होते हैं जिससे कि sponsors और किसी company का उस शो में किया हुआ advertise होता है या फिर आपने भी देखा होगा कि जब भी कोई movie आती है तो वह उस serial में आती है तो ऐसे में या तो उन्हें पैसे उस फिल्म की तरफ से मिलती है जाते हैं या फिर उन्हें फ्री में बुलाकर बहुत सारी trp बटोरी जाती है तो यह सभी के अलग-अलग काम करने के तरीके होते हैं.
लेकिन trp में होने वाली सबसे सबसे ज्यादा कमाई advertise की ही मदद से होती है क्योंकि advertise एकमात्र ऐसी चीजें जो हमेशा चलती रहती है क्योंकि sponsor हमेशा इतने पैसे खर्च नहीं करती है या फिर कोई दूसरा sponsor आकर ज्यादा पैसे देकर उस पहले वाली sponsor को भी हटा देती है और एक साथ बहुत ज्यादा sponsor किसी channels पर कोई भी चैनल वाले नहीं दिखाते हैं यह ज्यादातर चार से पांच होते हैं उम्मीद है अब समझ गए होंगे TRP क्या है और यह काम कैसे कर रहा है.
0 Comments